Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsThree arrested including girlfriend in lover 39 s murder

प्रेमी की हत्या में प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

Balia News - चितबड़ागांव (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में हुई प्रेमी की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 18 May 2021 11:11 PM
share Share
Follow Us on

चितबड़ागांव (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में हुई प्रेमी की हत्या में प्रेमिका समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया। नगपुरा निवासी 18 वर्षीय चंदन का गांव के ही एक युवती से लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि रविवार की रात प्रेमिका ने फोन कर चंदन को घर बुलाया। इसी बीच घर के अंदर लड़की के भाई ने किसी प्रकार चंदन को पकड़ लिया। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से बहन के प्रेमी की हत्या कर दी। सोमवार की सुबह जब चंदन घर में नहीं मिला तो उसके पिता नंदलाल राम ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। खबर पाकर पहुंची पुलिस संदेह के आधार पर प्रेमिका के घर पहुंची तो युवक का शव बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता नंदलाल की तहरीर पर प्रेमिका के साथ ही उसकी मां अनिता व भाई सूरज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थाने के एसआई सूर्यकांत पांडेय ने सोमवार की रात तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें