जेल से मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस
बांसडीह में रोहित पांडेय हत्याकांड के एक आरोपी पर धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। रोहित की 20 जुलाई को हत्या हुई थी। उसके चचेरे भाई ने आरोपी के खिलाफ शिकायत...
बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के चर्चित रोहित पांडेय हत्याकांड में जेल में बंद एक आरोपी व अन्य लोगों पर धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। कस्बा के मिरगिरी टोला निवासी रोहित की 20 जुलाई को कोतवाली गेट के पास धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। इस मामले में उसके चचेरे भाई राजेश पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कुछ को पकड़कर पुलिस ने जेल भेजा, जबकि कुछ ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मुकदमा के वादी राजेश ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि रोहित हत्याकांड के आरोपी पिंडहरा निवासी ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव ने कुछ लोगों को सूचना देकर मामले में सुलह करने को कहा हैं। राजेश ने पुलिस को बताया है कि उसने धमकी दी है कि अगर इस मामले मं सुलह नहीं किया तो परिवार समेत हत्या कर दी जायेगी। उन्होंने सुरक्षा की भी मांग किया है। इस सम्बंध में कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर तहकीकात की जा रही है। बताया कि राजेश पांडे की सुरक्षा में एक सिपाही की तैनाती की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।