चोरों ने फौजी समेत दो घरों का ताला तोड़कर समेटा सामान
Balia News - बलिया के हैबतपुर नई बस्ती में चोरों ने एक फौजी के मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का कीमती सामान चुरा लिया। फौजी परिवार शादी में शामिल होने के लिए बाहर था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है, लेकिन अभी...

बलिया, संवाददाता। शहर से सटे हैबतपुर नई बस्ती के दो मकानों का ताला तोड़कर चोर कीमती सामान समेट ले गये। चोर फौजी के मकान से लाखों रुपये का सामान ले गये हैं। मंगलवार को इसकी जानकारी होने पर खलबली मच गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। मूल रुप से गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर निवासी दरोगा सिंह सेना में तैनात हैं। उन्होंने हैबतपुर गांव के नई बस्ती कालोनी में तीन मंजिला मकान बनाया है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले वह पत्नी व बच्चों के साथ मध्य प्रदेश के बिलासपुर ससुराल चले गये।
वहां से लौटे तो वाराणसी में एक दोस्त के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए रुक गये। बताया जाता है कि चोर दीवार के सहारे मकान के प्रथम तल पर पहुंच गये। इसके बाद कमरों में मौजूद आलमारी आदि को तोड़कर उसमें मौजूद नगदी, सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये। चोर पड़ोस के गंगा सागर राय के मकान का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया। हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। बताया जाता है कि उनकी परिवार की महिलाएं आभूषण व अन्य कीमती सामान के साथ पैतृक गांव नरही थाना क्षेत्र के अजोरपुर चली गयीं थीं। इसके चलते चोर अपने मकसद में सफल नहीं हो सके। लोगों का कहना है कि पड़ोस की एक महिला की नजर गंगा सागर के घर के सामने तोड़कर फेंके गये ताले पर पड़ी तो चोरी की जानकारी हो सकी। इसके बाद दोनों परिवार को फोन कर घटना से अवगत कराया गया। मंगलवार को दोनों लोग पहुंचे तथा मामले की सूचना पुलिस को दी। इस सम्बंध में नगर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।