मंत्री के निर्देश को ठेंगा दिखा रहे प्रभारी ईओ
चितबड़ागांव (बलिया) में नगर पंचायत के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ ईओ भी मंत्री के आदेशों की भी अवहेलना...
चितबड़ागांव (बलिया)। नगर पंचायत के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ ईओ भी मंत्री के निर्देशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। करीब डेढ़ माह पहले निरीक्षण के दौरान मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बंद पड़े दो शौचालयों की मरम्मत कराकर चालू कराने का निर्देश दिया लेकिन इस दिशा में पहल आज तक नहीं हो सकी।
गांवों-कस्बों को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिये करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं। लोगों को अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिये अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा हर गांव व कस्बों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।
नपं को भी कागजों में ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन तस्वीर इसके उलट है। घनी आबादी वाले मुहल्लों में शौचालय का इंतजाम नहीं होने के चलते लोग खेतों व तमसा के किनारे हर रोज शौच करने के लिये जाते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक होती है। लोगों की सुविधा के लिए कस्बे के गोखले नगर व जवाहर नगर में कुछ साल पहले 10-10 सीटर शौचालय का निर्माण कराया गया। कुछ दिनों तक तो लोगों को इसकी सुविधा मिली लेकिन रखरखाव के अभाव में शौचालय की सीट आदि क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद दोनों शौचालय बंद हो गये।
नौ जनवरी को नपं में भ्रमण करने पहुंचे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी से कस्बे के लोगों ने बंद शौचालय की शिकायत की। इसके बाद उन्होंने प्रभारी ईओ दिनेश विश्वकर्मा को शौचालय की मरम्मत कराकर चालू कराने का निर्देश दिया। करीब डेढ़ माह पहले दिये गये निर्देश का अनुपालन आज तक नहीं हो सका। कस्बे के लोगों का कहना है कि प्रभारी होने के नाते ईओ को कस्बे की समस्याओं से लेना-देना नहीं है। हालांकि मंत्री के निर्देश देने के बाद शौचालय के चालू होने की उम्मीद जगी थी लेकिन उनके आदेश को भी प्रभारी ईओ ठेंगा दिखा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।