Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTelecom Company Pits Endanger Safety on Lalganj Roads Amid 5G Cable Work

निजी टेलीकॉम कंपनी के गड्ढे हो सकते हैं हादसे की वजह

Balia News - लालगंज में निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा 5जी के तार डालने के लिए खोदे गए गड्ढे सड़क पर हादसे का कारण बन सकते हैं। महीनों से खोदे गए गड्ढों की बैरिकेडिंग और संकेतक नहीं हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों में भय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 24 Nov 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के टीएस बंधा और अन्य सड़कों के किनारे निजी टेलीकॉम कम्पनी की ओर से तार डालने के लिए मशीन से खोदे गए गड्ढे कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं। सड़क की पटरियों से सटे गड्ढा रविवार को भी खोदा जा रहा था और सड़कों के किनारे कुछ गड्ढे महीनों से खोदकर छोड़ दिए गए हैं। यहां न तो किसी प्रकार का संकेतक लगा है और न ही बैरिकेडिंग की गई है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में हादसे का भय बना हुआ है। सहालग के सीजन में सुबह से देर रात तक वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में कभी भी ये गड्ढे हादसे की बड़ी वजह बन सकते हैं। बता दें कि बीएसटी बंधा का टेंगरही से जयप्रकाश नगर तक चौड़ीकरण कर पीचिंग कार्य पूर्ण होने जाने के बाद बंधे से सटे गांव के लोग जिला मुख्यालय जाने के लिए बंधा पकड़कर बाहर बाहर से सीधे टेंगरही निकल जाते हैं। इस मार्ग से दोकटी, बाजिदपुर, कोड़हरा, जयप्रकाशनगर जाना भी आसान हो गया। बंधे के नजदीकी दर्जनों गांव के बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए लगाई गई छोटी-छोटी गाड़ियां ज्यादातर इसी मार्ग से होकर जाती है। ठंड का मौसम शुरू होने के बाद सुबह और शाम कोहरा भी रहता है। इस हालात में टेलीकॉम कम्पनी की ओर से 5जी के तार बिछाने के लिए खोदा गया गड्ढा हादसा करा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें