Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTeen Girl Files Complaint Against Blackmail and Threats in Ghazipur
गाजीपुर के युवक पर आईटी एक्ट का केस
Balia News - नगरा के एक गांव की किशोरी ने गाजीपुर के दिलीप के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने की शिकायत की है। किशोरी का आरोप है कि दिलीप ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया और उसकी फोटो हासिल की। अब वह उसे वॉयरल...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 12 Jan 2025 11:35 PM
नगरा। इलाके के एक गांव की किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के परवां निवासी दिलीप के खिलाफ ब्लैक मेल करने, धमकी देने व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। लड़की ने पुलिस को बताया बताया है कि आरोपी से सोशल साइट के जरिये सम्पर्क हुआ। इसके बाद उसने फोटो हासिल कर लिया। इसके बाद वह ब्लैक मेल करने लगा। आरोप लगाया है कि अब वह वॉयरल करने की धमकी दे रहा है। एसओ हरिशंकर सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।