सूई लगने के बाद किशोर की मौत में मेडिकल स्टोर संचालक पर केस
Balia News - मनियर में एक किशोर की मौत के मामले में उसकी मां ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। किशोर को सर्दी-खांसी के लिए इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी गाजीपुर जिले में लैब...
मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत में मंगलवार की रात इंजेक्शन लगाने के बाद किशोर की मौत के मामले में मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी गाजीपुर जिले में लैब असिस्टेंट के पद पर तैनात है। मृतक किशोर अंश रावत की मां सविता ने तहरीर में कहा है कि बेटे को सर्दी-खांसी की शिकायत थी। दवा के लिए मेडिकल स्टोर संचालक फिरोज के यहां गई थी। वहां उसने मना करने के बाद भी मेरे बेटे को इंजेक्शन लगा दिया। सूई लगाते ही अंश के मुंह से झाग निकलने लगा और बेटे की मेरी गोद में ही मौत हो गई थी। इसके बावजूद फिरोज ही मेरे बेटे को पीएचसी मनियर लेकर आया। वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बताया जाता है कि आरोपी फिरोज गाजीपुर जनपद में लैब असिस्टेंट के पद पर तैनात है। उसकी सदर बाजार में मेडिकल स्टोर वर्षों से संचालित होती है। गाजीपुर में तैनाती के बाद भी यहां मेडिकल स्टोर संचालित करने से विभागीय कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
तीन भाई व तीन बहनों में दूसरे नंबर के अंश की छठ के पहले ही दिन मौत से मां का कलेजा तार-तार हो रहा है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।