मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचे पूर्व शिक्षक एमएलसी
Balia News - बलिया के माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र ने सभी मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर शिक्षकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना, सेवा सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, और समान...
बलिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष व वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व शिक्षक विधायक डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र ने सोमवार को जिले के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर शिक्षकों की समस्याएं सुनीं। आगामी दिनों में संघर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। पुरानी पेंशन योजना, सेवा सुरक्षा संबंधी धाराएं, स्वास्थ्य बीमा, समान कार्य-समान वेतन आदि पर चर्चा की। उनके साथ गाजीपुर के शिक्षक नेता दिनेश चन्द्र राय व नारायाण उपाध्याय भी थे। इस दौरान डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह, धर्मनाथ सिंह, शैलेश कुमार सिंह, शशि शंकर तिवारी, आशुतोष सिंह, अनूप कुमार सिंह सिंह, हरेंद्र सिंह, जितेन्द्र राय, अरविंद राय, केके पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, राधाकृष्ण पाठक, दिनेश प्रसाद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।