बलवंत को श्रद्धांजलि देने उमड़े शिक्षक-कर्मचारी
Balia News - कर्मचारी नेता बलवंत सिंह के निधन पर शोक संवेदनाओं का क्रम जारी है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कर्मचारियों व आम लोगों का मंगलवार को उनके आवास पर तांता लगा रहा। उनकी शव यात्रा मिड्ढा स्थित उनके...
कर्मचारी नेता बलवंत सिंह के निधन पर शोक संवेदनाओं का क्रम जारी है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कर्मचारियों व आम लोगों का मंगलवार को उनके आवास पर तांता लगा रहा। उनकी शव यात्रा मिड्ढा स्थित उनके आवास से रोडवेज, टीडी कालेज, कृषि भवन होते हुए विकास भवन पहुंची। वहां सीडीओ बद्रीनाथ सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पुष्पांजलि दी। इस दौरान अविनाश उपाध्याय, राजेश पांडे, गौरीशंकर, चंद्रशेखर यादव, अजय चौबे, अजय सिंह, अनिल सिंह आदि थे।
पीयूसीएल के प्रांतीय अध्यक्ष चितरंजन सिंह के साथ ही संगठन के रंजीत सिंह, डा. अखिलेश सिन्हा, जेपी सिंह, बबलू सिंह, असगर अली, अरुण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पंकज राय, उदय नारायण सिंह, शैलेश धूसिया, श्रीप्रकाश सिंह, नरेन्द्र यादव आदि ने बलवंत सिंह को श्रद्धांजलि दी।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की शोक बैठक जापलिनगंज स्थित अध्यापक भवन में हुई। इसमें बलवंत सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी। यहां जितेन्द्र सिंह, राजेश पांडे, तेज प्रताप सिंह, वीरेन्द्र यादव, जितेन्द्र प्रताप सिंह, संजय दूबे, ज्ञानेन्द्र गुप्त, अशोक यदव, जुबैर अहमद, अनिल पांडे, अजीत पांडे, टुनटुन प्रसाद, चंदन सिंह, सुनील सिंह, तुषार कांत राय, सुशील कुमार, अजय सिंह, राधेश्याम सिंह, अवधेश, उदय नारायण, सतीश शर्मा, तेज बहादुर पांडे आदि थे।
सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारी-अधिकारी समन्वय समिति की चंद्रशेखर उद्यान में हुई बैठक में बलवंत सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह, सूर्यनाथ राम, जगदीश शर्मा, अनिरूद्ध सिंह, राजकुमारी पांडे, ऊषा गुप्ता, सिमरिखी, जनार्दन सिंह आदि थे।
माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी बलवंत सिंह को श्रद्धांजलि दी है। संघ की शोक बैठक में विजय कुमार सिंह, मदन सिंह, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, मथुरा सिंह, अमरनाथ सिंह आदि थे।
हिसं सहतवार के अनुसार नगर पंचायत सहतवार में हुई बैठक में कर्मचारियों ने बलवंत सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसमें ईओ रामबदन यादव, सुरेश प्रसाद, बजरंगी सिंह, सहबान अंसारी, अमित शर्मा, प्रदीप कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।