टीडी कालेज से तिखमपुर तक फोरलेन, काम तेज

शहर को पहली फोर-लेन सड़क की सौगात देने की तैयारी लगभग शुरु हो चुकी है। सात दिसम्बर को अधूरी पड़ी सड़क की खबर ‘हिन्दुस्तान’ में प्रकाशित होने के बाद अधिकारी सक्रिय हो गये। इसके बाद टीडी कॉलेज...

बलिया। निज संवाददाता Tue, 19 Dec 2017 06:28 PM
share Share

शहर को पहली फोर-लेन सड़क की सौगात देने की तैयारी लगभग शुरु हो चुकी है। सात दिसम्बर को अधूरी पड़ी सड़क की खबर ‘हिन्दुस्तान’ में प्रकाशित होने के बाद अधिकारी सक्रिय हो गये। इसके बाद टीडी कॉलेज से तिखमपुर तक करीब तीन किमी लम्बी सड़क के किनारे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को कार्यदायी संस्था की ओर से नोटिस भेजी गयी।

बलिया-बांसडीह मार्ग के निर्माण के साथ शहर के हिस्से में पड़ने वाली करीब तीन किमी लम्बी सड़क को फोर लेन बनाने की योजना काफी पुरानी है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) की ओर से सड़क तो बनवा दिया गया, लेकिन फोर लेन का काम अधूरा पड़ गया। पैसे के अभाव में कुछ साल से यह योजना अधर में लटकी हुई थी। इसी बीच शासन की ओर से धन मिलने के बाद एक बार फिर इस प्रस्ताव पर काम शुरु हो गया है। 

सूत्रों की मानें तो फोरलेन सड़क टीडी कॉलेज से तिखमपुर के पास तक होगा। इसकी कुल चौड़ाई तकरीबन 66 फीट यानि एक तरफ लगभग 33 फीट होगी। इस सड़क के बीचो-बीच डिवाईडर बनाया जायेगा, जिसमें फूल-पौधे लगाये जायेंगे। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मानें तो सड़क निर्माण के लिये दोनों तरफ हुए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। अतिक्रमण को 27 दिसम्बर से पहले अतिक्रमण हटाने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें