संदिग्ध हाल में लगी आग, 11 झोपड़िया जली
Balia News - लमूही (लाली के डेरा) गांव में मंगलवार रात संदिग्ध आग लगने से लगभग 11 रिहायशी झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। पीड़ितों ने गांव के कुछ लोगों पर रंजिश में आग लगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत...
रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के लमूही (लाली के डेरा) गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध हाल में लगी आग में करीब 11 रिहायशी झोपड़िया जलकर नष्ट हो गयी। पीड़ितों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिश में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। रात करीब नौ बजे वकील की झोपड़ी में किसी प्रकार आग लग गयी। लोग जब तक कुछ पहुंच पाते आग ने पांव पसारते हुए जयप्रकाश, गनेश, मुकेश आदि की झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। लपटों व धूंआ को निकलता देख लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गयी। वैकल्पिक संसाधनों से जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक लगभग 11 रिहायशी झोपड़ियों के साथ उसमें रखे घर-गृहस्थी के सामान आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ितों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिश में आग लगाने का आरोप लगाते हुए मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पहुंचे थानाध्यक्ष ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। एसओ का कहना है कि दो लोगों ने तहरीर दी है जिसके आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।