संदिग्ध रुप से गर्भवती महिला की मौत
Balia News - सहतवार। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के रजौली (भरौली) गांव में शुक्रवार को गर्भवती...
सहतवार। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय थाना क्षेत्र के रजौली (भरौली) गांव में शुक्रवार को गर्भवती महिला की संदिग्ध रुप से मौत हो गयी। खबर पाकर पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का अरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
गांव निवासी जितेंद्र तुरहा की पत्नी 20 वर्षीय रानी की शुक्रवार की सुबह संदिग्ध रुप से मौत हो गयी। इसकी जानकारी किसी ने डॉयल 112 को दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि करीब आठ माह पहले रानी से जितेंद्र ने चैनराम बाबा के मंदिर में शादी की थी। परिजनों का कहना है कि वह गर्भवती थी तथा उसका इलाज कराया जा रहा था। इसी बीच किसी तरह मौत हो गयी। मृतका के भाई मंटू ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का अरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। मामले की छानबीन चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।