Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsSudi h Baba s Dhanush Yajna Mela Thrives with Cultural Diversity and Large Crowds

अंतिम क्षणों में अपने शवाब पर पहुंचा धनुषयज्ञ मेला

Balia News - रानीगंज में सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेले की रौनक अपने अंतिम दिनों में है। शनिवार को मेले में लगभग पचास हजार लोगों ने खरीदारी की। ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ रही है और जादू का खेल दर्शकों को आकर्षित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 29 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on

रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अपने दामन में विविध संस्कृतियों को समेटे सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेले की रौनक अपने अंतिम दिनों में शबाब पर है। मेले की अवधि जैसे-जैसे अपने मुकाम की ओर आगे बढ़ रही है, मेलार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। शनिवार को मेले में दर्शकों व खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। एक अनुमान के मुताबिक लगभग पचास हजार से अधिक लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया और खरीदारी की। शुक्रवार को भी मेला घूमने और खरीदारी करने वाले लोग काफी संख्या में जुटे थे। भीड़ के कारण छोटे-छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यवसायी तक ग्राहकों को संभालने में व्यस्त दिखे। ज्यादा भीड़ ऊनी कपड़ों के बाजार, मीना बाजार, लकड़ी व लोहा बाजार में थी। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस वर्ष ऊनी कपड़ों की बिक्री भी खूब हो रही है। लोग ऊनी चादर, कंबल, शॉल आदि खरीदते देखे गए। मेला में इस बार आया जादू का खेल सुर्खियों में बना हुआ है। जो भी इस मेले से घूमकर आता है, एक बार इस जादू के खेल की तारीफ़ जरूर करता है। जादू दिखाने वाले मोहम्मद अनवर जादूगर ने बताया कि यह कोई तंत्र-मंत्र नहीं है बल्कि जादूगर का दावा है कि ये एक सम्मोहन कला है, जिससे लोग सम्मोहित हो जाते हैं और उन्हें जो वह दिखाते हैं, सिर्फ वही दिखता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें