Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsSpecial Bus Service for Kumbh Mela Begins on January 10 in Ballia

महाकुम्भ स्पेशल बस सेवा शुरू करने की तैयारी तेज

Balia News - बलिया में रोडवेज प्रबंधन 10 जनवरी को महाकुंभ स्पेशल बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। कुंभ मेले के लिए बसों का संचालन जीराबस्ती स्थित वर्कशॉप से किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 8 Jan 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on

बलिया, संवाददाता। रोडवेज प्रबंधन की ओर से कल यानि 10 जनवरी को महाकुंभ स्पेशल बस सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गयी है। एआरएम अजय कुमार ने बताया कि रोडवेज स्टेशन के धवस्तीकरण के का बाद निर्माण कार्य प्रगति पर है। ऐसे में अस्थाई तौर पर जीराबस्ती स्थित वर्कशॉप से बसों का संचालन सहित विभागीय कार्य किया जा रहा है। लेकिन कुंभ मेला के लिए लगायी गयी बसों को रोडवेज स्टेशन के आस-पास से खोले जाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। शहर से जीराबस्ती स्थित रोडवेज वर्कशॉप की दूरी दो से ढाई किलोमीटर के आस-पास है। ऐसे में जिले के अन्य हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज कुंभ में जाने के लिए बस पकड़ने में दिक्कत होगी। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन रोडवेज स्टेशन के पास किसी मैदान की तलाश कर रहा है, जहां से प्रयागराज के लिए केवल कुंभ स्पेशल बसों का संचालन किया जा सके। एआरएम ने बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी से बात चल रही है। नौ जनवरी को फाइनल हो जायेगा। वैसे हर पंचायत के जिम्मेदारों को बताया गया है कि उनके यहां यदि 50 लोग प्रयागराज के लिए एक साथ जायेंगे तो रोडवेज वहां बस सुलभ करा देगा। बताया कि बसों की संख्या यात्रियों के हिसाब से बढ़ाई जायेगी। कल यानि 10 जनवरी को एक दर्जन बसों को भेजने की तैयारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें