एसपी ने बिहार के बार्डर पर किया वाहनों की चेकिंग
बलिया, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को थानों का निरीक्षण किया तथा बिहार की सीमा पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बैरिया और चांद दियर पुलिस चौकी पर भी निरीक्षण किया। एसपी ने जयप्रभा...
बलिया, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को थानों का निरीक्षण किया तथा बिहार की सीमा पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। उनकी मौजूदगी में जवानों ने एक दर्जन गाड़ियों की जांच-पड़ताल किया। मुख्य तहसील समाधान दिवस में शामिल होने के लिए बैरिया पहुंचे एसपी विक्रांत वीर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चांद दियर पुलिस चौकी पर पहुंच गये। वहां पर उन्होंने चौकी आदि का जायजा लिया। इसके बाद जयप्रभा सेतु पर पहुंचे एसपी ने बैरकेटिंग आदि को देखा तथा अपनी मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि अगर किसी भी सूरत में अवैध कार्य की जानकारी हुई तो कार्रवाई की जायेगी। यहां से दोकटी तथा इसके बाद रेवती थाने का निरीक्षण किया। दोनों जगहों पर मालखाना, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एचएस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया। महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत जवानों से पूछताछ किया उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया तथा शिकायतकत्र्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोनकर फीडबैक लिया। उन्होंने सीसीटीएनएस कर्मचारियों से पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी की फीडिंग तथा डाटा सिंक आदि के बारें में पूछताछ किया। उन्होंने दोनों थाना प्रभारियों को किसी भी सूरत में सीसीटीवी बंद नहीं करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।