बैडमिंटन की स्टेट चैंपियन बनीं श्रेया संतोष
बलिया की श्रेया संतोष ने गोरखपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। 14 वर्षीय श्रेया ने आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए...
बलिया, संवाददाता। खेल निदेशालय के निर्देशन में क्षेत्रीय खेल कार्यालय (गोरखपुर) की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में बलिया की श्रेया संतोष ने दो वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किया। 21 व 22 नवंबर को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम (गोरखपुर) में आयोजित प्रतियोगिता में श्रेया ने आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए सिंगल्स व डबल्स दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता। महिला सिंगल के खिताबी मुकाबले में श्रेया ने आजमगढ़ की रिसिका यादव को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला डबल्स के फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व कर रही श्रेया व रिसिका की जोड़ी ने अयोध्या मंडल की काजल राज व निष्ठा वर्मा को पराजित किया।
खास बात यह कि जनपद के रामपुर उदयभान की 14 वर्षीय खिलाड़ी ने यह कारनामा सीनियर महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कर दिखाया है। पिछले दो-तीन वर्षों से श्रेया अपने पिता संतोष कुमार गुप्त के साथ प्रतिदिन स्थानीय वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन अभ्यास को जाती है। प्रदेश के सभी 18 मंडलों के सीनियर वर्ग की खिलाड़ियों के बीच श्रेया की उपलब्धि पर जिले के खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है।
श्रेया को क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, नीरज राय, मोहम्मद जावेद, सच्चिदानंद राय, अजय सिंह, रोहित भारद्वाज, शिवम, नवतेज शर्मा आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।