बलिया में सात नए कोरोना मरीज मिले, नवरंग मार्केट सील
बलिया में कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। खास बात यह कि यह बीमारी अब शहरी इलाकों में भी फैलने लगी है। सोमवार को आयी रिपोर्ट में सात मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो मरीज शहर के बीचोबीच...
बलिया में कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। खास बात यह कि यह बीमारी अब शहरी इलाकों में भी फैलने लगी है। सोमवार को आयी रिपोर्ट में सात मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो मरीज शहर के बीचोबीच स्टेशन-मालगोदाम रोड स्थित इंदू मार्केट के पीछे वार्ड नम्बर आठ (नवरंग मार्केट) से मिले हैं। इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के ही शहर से सटे उमरगंज गांव से एक ही परिवार के चार व नगरा क्षेत्र के मालीपुर अकटही गांव से एक मरीज मिला है। हालांकि राहत की बात यह है कि सोमवार को पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गयी। इस प्रकार अबतक मिले 112 कोरोना मरीजों में से 75 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल जिले में 35 एक्टिव केस हैं।
नए मरीजों में दो इंदू मार्केट पीछे के इलाके के हैं। बताया जाता है कि दोनों सगे भाई रूस में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। 21 जून को वे यहां आए। 23 जून को इनकी सेम्पलिंग करायी गयी थी। सोमवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में प्रशासन ने सम्बंधित मुहल्ले को सील करा दिया। चूंकि आसपास बेहद घनी आबादी व मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक का बड़ा बाजार है, लिहाजा दुकानदारों में भी दहशत फैल गयी।
उधर, शहर से सटे उमरगंज में एक ही परिवार के पति-पत्नी व दो भाई संक्रमित मिले हैं। ये सभी पहले संक्रमित मिले युवक के सम्पर्क में आए थे। नगरा के मालीपुर से पॉजिटिव मिला एक मरीज पिछले दिनों चेन्नई से यहां आया था। प्रशासन ने इन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।