बिजली के पोल से टकराया ट्रैक्टर-ट्राली, चालक घायल
Balia News - रसड़ा में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर-ट्राली ने बिजली खंभे से टकरा गया। हादसे में 25 वर्षीय चालक पीयूष चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया...
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-फेफना मार्ग पर माधोपुर चीनी मिल के पास रविवार की सुबह करीब छह बजे तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गयी। हादसे में गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ईपुर निवासी ट्रैक्टर चालक 25 वर्षीय पीयूष चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बिजली खंभा और उस पर रखा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। घायल चालक को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे ट्रैक्टर मालिक व परिजन उसे इलाज के लिए मऊ लेकर चले गए। आसपास लोगों के अनुसार संयोग अच्छा था कि हादसे के समय बिजली नहीं थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।