Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाSDM Sanjay Kushwaha Inspects Encroachment at Junior High School Land

स्कूल भूमि की हुई पैमाइश, बोर्ड लगाने का निर्देश

एसडीएम संजय कुशवाहा ने जूनियर हाईस्कूल की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि की पैमाइश और चिन्हांकन का निर्देश दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अतिक्रमण की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 25 Oct 2024 06:21 PM
share Share

नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। जूनियर हाईस्कूल की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संजय कुशवाहा ने शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि की पैमाइश व चिन्हांकन कर स्कूल का बोर्ड लगाने का निर्देश राजस्व निरीक्षक गिरिजाशंकर सिंह को दिया। साथ ही भूमि की पैमाइश भी शुरू हो गई। जूहा स्कूल के प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम ने खंड शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण की सूचना दी थी। इसके बाद बीईओ आरपी सिंह ने एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों को पत्र देकर अतिक्रमण रोकने का आग्रह किया था।

राजस्व निरीक्षक गिरिशंकर सिंह ने बताया कि नगरा बाजार से सटे नगरा सिकंदरपुर मार्ग से कुछ ही दूरी पर विद्यालय के नाम से साढे़ सात बीघा भूमि है। इसकी पैमाइश कर बोर्ड लगाया जायेगा। इस मौंके पर बीईओ आरपी सिंह, प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम, योगेंद्र यादव, आरआई ओमप्रकाश, लेखपाल अभिषेक सिंह व राहुल वर्मा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें