Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsSDM Sanjay Kushwaha Demolishes Illegal Encroachment on Sports Ground in Khuruwan Village

एसडीएम ने खरूआंव खेल मैदान से हटवाया अतिक्रमण

Balia News - खरूआंव गांव के खेल मैदान पर अवैध अतिक्रमण को एसडीएम संजय कुशवाहा ने फोर्स के साथ हटवाया। उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर राजस्व टीम को कब्जाधारियों की सूची बनाने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 22 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने खरूआंव खेल मैदान से हटवाया अतिक्रमण

नगरा। क्षेत्र के खरूआंव गांव के खेल मैदान पर हुए अवैध अतिक्रमण को एसडीएम रसड़ा संजय कुशवाहा ने शनिवार को फोर्स के साथ पहुंचकर हटवाया और अवैध रूप से हुए निर्माण को ध्वस्त कराया। साथ ही अवैध कब्जाधारियों की सूची बनाने का निर्देश राजस्व टीम को दिया। चेतावनी दी कि अब अवैध कब्जा हुआ तो संबंधित पर मुकदमा व अर्थ दंड की वसूली होगी। बता दें गांव में दो एकड़ में खेल के मैदान पर कुछ लोग पक्की दीवार बनाकर झोपड़ी और टीन शेड डाल दिया था और आगे भी मवेशियों के लिए नाद चरन रखकर अतिक्रमण करते जा रहे थे। पिछले साल आयोजित खेल के दौरान विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी व एसडीएम रसड़ा से की गयी थी। लेकिन पिछले सप्ताह जब नायब तहसीलदार पहुंचे तो अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा हटाने से मना कर दिया था। समाधान दिवस पर पुनः गांव के लोग पहुंच शिकायत दर्ज करायी थी, जिस क्रम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें