Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाSDM Sanjay Kumar Kushwaha Engages with Students at Rekua Primary School

शिक्षक बने एसडीएम ने बच्चों से किया संवाद

एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा शनिवार को प्राथमिक विद्यालय रेकुआं पहुंचे। उन्होंने बच्चों को पढ़ाया, शिक्षण कार्यों का निरीक्षण किया और एमडीएम का स्वाद चखा। कक्षा एक और दो में बच्चों से संवाद किया और कक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 23 Nov 2024 11:03 PM
share Share

नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम (रसड़ा) संजय कुमार कुशवाहा शनिवार को शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रेकुआं पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षण कार्यों का जायजा तो लिया ही, एक शिक्षक की भूमिका में बच्चों को पढ़ाया भी। एमडीएम का स्वाद भी चखा। सुबह लगभग 11 बजे एसडीएम रेकुआं गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। वे सीधे कक्षा एक व दो के बच्चों के बीच पहुंचे और उनसे संवाद किया। इसके बाद वह कक्षा चार में पहुंचे और बच्चों से पढ़ाई के बावत पूछताछ की। एसडीएम ने बच्चों को गणित, हिन्दी, अग्रेजी से संबंधित जानकारी भी दी। ब्सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न पूछे, जिसका सही उत्तर बच्चों ने दिया। करीब एक घंटे तक वहां रहे एसडीएम ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों से पढ़ाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करते हुए बेहतर शिक्षण पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें