शिक्षक बने एसडीएम ने बच्चों से किया संवाद
एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय रेकुआं का दौरा किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाया, उनके साथ संवाद किया और शिक्षण की चुनौतियों पर चर्चा की। कुशवाहा ने गणित, हिंदी और अंग्रेजी की...
नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम (रसड़ा) संजय कुमार कुशवाहा शनिवार को शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रेकुआं पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षण कार्यों का जायजा तो लिया ही, एक शिक्षक की भूमिका में बच्चों को पढ़ाया भी। एमडीएम का स्वाद भी चखा। सुबह लगभग 11 बजे एसडीएम रेकुआं गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। वे सीधे कक्षा एक व दो के बच्चों के बीच पहुंचे और उनसे संवाद किया। इसके बाद वह कक्षा चार में पहुंचे और बच्चों से पढ़ाई के बावत पूछताछ की। एसडीएम ने बच्चों को गणित, हिन्दी, अग्रेजी से संबंधित जानकारी भी दी। ब्सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न पूछे, जिसका सही उत्तर बच्चों ने दिया। करीब एक घंटे तक वहां रहे एसडीएम ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों से पढ़ाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करते हुए बेहतर शिक्षण पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।