‘आइए, गोद लेकर अपने गांव के स्कूल को संवारिए
Balia News - 0 जिले की खास शख्सियतों को दिया जाएगा न्यौतापहले दिन स्कूल चलो अभियान के पहले चरण का भी आगाज हुआ। मुख्य आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। पहले दिन स्कूल

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नए शिक्षा सत्र की शुरूआत मंगलवार को हो गयी। पहले दिन स्कूल चलो अभियान के पहले चरण का भी आगाज हुआ। मुख्य आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। शुभारम्भ परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। उन्होंने परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें भी प्रदान कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री के बरेली में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। अपने संबोधन में परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए, यह जिम्मेदारी हम सबकी है। बीएसए से कहा कि कोई एक विद्यालय चिह्नित कर हमें बताएं। उसे मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित करेंगे। इसी प्रकार अन्य जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को भी आगे आना चाहिए। कहा कि आगामी ‘बलिया महोत्सव में अलग-अलग क्षेत्र में जिले का नाम रोशन कर रहीं विभूतियों को आमंत्रित किया जाएगा। वे अपने-अपने गांवों के स्कूलों को गोद लेकर उसे बेहतर बनाएं, इसका अनुरोध किया जाएगा।
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि किसी कारणवश जो बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं या जिनका नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है, विशेष प्रयास करते हुए उन सभी नामांकन कराया जाय। बीएसए मनीष सिंह ने कहा कि स्कूल चलो अभियान का पहला चरण 15 अप्रैल तक चलेगा। इसमें मलिन बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों, रेलवे स्टेशन के पास, ईंट-भट्ठा आदि पर अस्थायी रहने वाले परिवारों के बच्चों के नामांकन पर जोर होगा। कार्यक्रम को नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्त मिठाईलाल व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।