Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाSaryu River Flood Causes Destruction in Ballia NH 31 Breaks

सरयू की बाढ़ से एनएच टूटा, माझी के रास्ते बिहार से संपर्क कटा

बलिया में सरयू नदी की बाढ़ ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। एनएच 31 का एक हिस्सा चांददियर के पास टूट गया है, जिससे आसपास की बस्तियों में पानी फैल गया है। एक हजार से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 19 Sep 2024 09:06 AM
share Share

बलिया। करीब एक सप्ताह से खतरा बिंदु से ऊपर बह रही सरयू नदी की बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। नदी की लहरों के दबाव के कारण बुधवार की मध्य रात्रि के बाद करीब दो बजे एनएच 31 का एक हिस्सा बैरिया से माझी के बीच चांददियर के पास टूट गया। इससे आस-पास की बस्तियों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। माझी के रास्ते यूपी का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है। बाढ़ का पानी तेज गति से बंधे के दूसरी ओर चांद दियर यादव बस्ती और आसपास के रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर गया। एक हजार से अधिक परिवार बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। लोगों ने छतों पर ठिकाना बनाया है। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुट गई है। करीब 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही मवेशियों को भी बंधा पर पहुंचाया। किसी बड़े नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। बोल्डर मंगवाकर एनएच के मरम्मत के प्रयास में बाढ़ विभाग जुट गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख