Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsSamajwadi Party s Awareness Campaign MP Criticizes BJP s Policies on Dalits and Minorities

धर्म-जाति के नाम पर सत्ता की रोटी सेंक रही भाजपा : रमाशंकर

Balia News - समाजवादी पार्टी द्वारा करसी, बाघुड़ी और लीलकर गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने भाजपा सरकार पर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 19 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
धर्म-जाति के नाम पर सत्ता की रोटी सेंक रही भाजपा : रमाशंकर

नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पीडीए जागरूकता के क्रम में बुधवार को क्षेत्र के करसी, बाघुड़ी व लीलकर गांव में जन चौपाल लगाया गया। मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार केवल धर्म-जाति के नाम पर सत्ता की रोंटी सेंक रही है। दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के प्रति सरकार का रवैया हमेशा से ठीक नहीं रहा है। वह पीडीए के हक को लूटने की साजिश कर रही है। चौपाल को रामजी यादव, अनंत मिश्र, धनंजय सिंह, बबलू सिंह, राजेश राय, अशोक सूर्या, अतुलेश यादव, गुड्डू वर्मा, भरत वर्मा, राजकुमार वर्मा, बृजेश यादव, घनश्याम यादव, अशोक वर्मा, गुरुजलाल राजभर आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें