Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsSale of 89 pamphlets of Pradhan 39 s 426 Zip

प्रधान के 426, जिपं के 89 पर्चों की बिक्री

Balia News - बलिया। निज संवाददाता जिले में शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य पद के 89 पर्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 9 April 2021 11:51 PM
share Share
Follow Us on

बलिया। निज संवाददाता

जिले में शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य पद के 89 पर्चों (आरक्षित 77, अनारक्षित 12) की बिक्री हुई। जबकि प्रधान पद के 426, बीडीसी के 444 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1128 पर्चों की बिक्री हुई। नामांकन की तिथि नजदीक आने के साथ गांवों व ब्लॉकों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है।

ब्लॉकवार बांसडीह में प्रधान पद के 20, बीडीसी के 20 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के 84 पर्चों की बिक्री हुई। इसी तरह रसड़ा में प्रधान के 52, बीडीसी के 45, ग्राम पंचायत सदस्य के 150, नवानगर में प्रधान के 11, बीडीसी के 15, ग्राम पंचायत सदस्य के 63, बेरूआरबारी में प्रधान के 21, बीडीसी के 22, ग्राम पंचायत सदस्य के 27, रेवती में प्रधान के 23, बीडीसी के 15, ग्राम पंचायत सदस्य के 55, चिलकहर में प्रधान के 15, बीडीसी के 27, ग्राम पंचात सदस्य के 30, गड़वार में प्रधान के 32, बीडीसी के 35, ग्राम पंचायत सदस्य के 68, दुबहड़ में प्रधान के 30, बीडीसी के 31, ग्राम पंचायत सदस्रू के 39, मनियर में प्रधान के 13, बीडीसी के 11, ग्राम पंचायत सदस्रू के 80, बैरिया में प्रधान के 6, बीडीसी के 12, ग्राम पंचायत सदस्य 22, मुरलीछपरा में प्रधान के 14, बीडीसी के 8, ग्राम पंचायत सदस्य के 34, सीयर में प्रधान के 29, बीडीसी के 43, ग्राम पंचायत सदस्य के 116, नगरा में प्रधान के 76, बीडीसी के 67, ग्राम पंचायत सदस्य के 88, सोहांव में प्रधान के 19, बीडीसी के 26, ग्राम पंचायत सदस्य के 101, पंदह में प्रधान के 18, बीडीसी के 21, ग्राम पंचायत सदस्य के 90, हनुमानगंज में प्रधान के 33, बीडीसी के 26, ग्राम पंचायत सदस्य के 66 तथा बेलहरी ब्लॉक में प्रधान के 14, बीडीसी के 20 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 15 पर्चों की बिक्री हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें