Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRobbery at Power Grid Corporation Housing in Ballia Police Investigates

पावरग्रिड के दो इंजीनियरों के घरों को चोरों ने खंगाला

Balia News - बलिया में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों के आवास में चोरी हुई है। चोरों ने दीवार पर लगे कंटीले तार को काटकर परिसर में प्रवेश किया और कनिष्ठ अभियंता प्रवीण पांडेय तथा नितेश शर्मा के घरों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 26 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
पावरग्रिड के दो इंजीनियरों के घरों को चोरों ने खंगाला

बलिया, संवाददाता। पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के परिसर में स्थित कर्मचारियों के आवास को चोरों ने खंगाल दिया। संस्था के महाप्रबंधक की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी गांव में पावर ग्रिड स्थित है। उसके परिसर के पास ही कर्मचारियों के लिए सरकारी आवास बने हुए हैं। सुरक्षा के लिए आवास के चारों तरफ चाहरदीवारी देकर उसके उपर कंटीले तार को लगाया गया है। बताया जाता है कि रविवार की रात दीवार के उपर लगे सुरक्षा तार को काटकर चोर कालोनी परिसर में दाखिल हो गये। इसके बाद चोरों ने कनिष्ठ अभियंता प्रवीण पांडेय व नितेश शर्मा के आवास का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गये। घर में घुसकर चोर सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान समेट लिया। चोरों ने सहायक प्रबंधक आशीष भूषण श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता जवाहर प्रसाद तथा टेक्नीशियन पंकज सिंह के घरों में भी चोरी का प्रयास किया। हालांकि तीन मकानों में उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। सुरक्षा के बीच हुई इस घटना से पावर ग्रिड के अधिकारी-कर्मचारी सहमे हुए हैं। पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक दीपक कुमार सिंह की तहरीर पर भीमपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें