Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRoadways Launches 8 Buses for Kumbh Mela with Special Arrangements for Devotees

भजन-कीर्तन सुनते तीर्थराज प्रयाग पहुंचेंगे श्रद्धालु

Balia News - बलिया में रविवार को कुंभनगर के लिए रोडवेज की आठ बसें जिला मुख्यालय से रवाना हुईं। यात्रियों के लिए भजन सुनने की व्यवस्था के साथ, प्रयागराज पहुंचने पर शटल सेवा से संगम घाट पहुंचाया जायेगा। एआरएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 12 Jan 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on

बलिया, संवाददाता। कुंभनगर के लिए रविवार को रोडवेज की आठ बसें जिला मुख्यालय से रवाना हुईं। इन बसों में यात्रियों को भजन सुनने की व्यवस्था है। साथ ही प्रयागराज पहुंचने के बाद वहां से परिवहन विभाग की शटल सेवा से श्रद्धालुओं को संगम घाट पहुंचाया जायेगा। प्रयागराज स्थित कुंभनगर में बने अस्थाई बस स्टेशन पर उतने के बाद यात्रियों के जलपान की व्यवस्था विभाग के ओर से की गई है। एआरएम अजय कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज प्रबंधन की ओर से व्यवस्था की गई। एआरएम ने प्रधान और सचिवों से अपील किया है कि उनके गांव में यदि एक साथ 50 लोग महाकुंभ के लिए जाने को तैयार हैं तो उसकी सूचना दें, उनके गांव पर ही बस भेज दी जायेगी और श्रद्धालुओं को कुंभनगर पहुंचा दिया जायेगा। हिसं बिल्थरारोड के अनुसार स्थानीय डिपो से रविवार को कुंभनगर के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है। एआरएम ने बताया कि यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए बेहतर इंतजाम किए गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें