सड़क हादसों में किशोर समेत तीन घायल
Balia News - रसड़ा में मंगलवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रेलवे स्टेशन के पास दो बाइकों की टक्कर में 22 वर्षीय पंकज कुमार और 30 वर्षीय खुशवंत सिंह घायल हुए। वहीं, कोटवारी मोड़ के...
रसड़ा। अलग-अलग दो जगहों पर मंगलवार की रात में सड़क हादसों में एक किशोर समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। कस्बा के रेलवे स्टेशन के पास रात में करीब साढ़े दस बजे दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक सवार सुल्तानपुर निवासी 22 वर्षीय पंकज कुमार व 30 वर्षीय खुशवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर, एक अन्य हादसे में कोटवारी मोड़ के पास बाइक सवार गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर निवासी 17 वर्षीय प्रियांशु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।