सड़क दुर्घटनाओं में पति-पत्नी समेत छह घायल
Balia News - बलिया में विभिन्न स्थानों पर 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में एक दंपति और उनके एक वर्षीय बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद...

बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटे के दरम्यान हुए सड़क हादसों में पति-पत्नी व मासूम समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। बिल्थरारोड, हिसं के अनुसार इलाके के फरसाटार गांव के पास शुक्रवार की रात बोलेरो-बाइक की टक्कर में जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खिजीरपुर निवासी 19 वर्षीय प्रिंस, 17 वर्षीय कन्हैया तथा 21 वर्षीय सूरज घायल हो गये। बताया जाता है कि सभी फरसाटार में आयोजित रात में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता देखने के बाद वापस लौट रहे थे।
इसी बीच चौकिया मोड़ की ओर से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया। सूचना मिलने पर डॉयल 112 के पीआरवी पर तैनात जवानों ने पीछा कर बोलेरो को पकड़ लिया। बैरिया, हिसं के अनुसार इलाके के करण छपरा गांव के पास शनिवार को ग्रीनफिल्ड-वे निर्माण के लिए मिट्टी लादकर गुजर रहे डम्पर से बाइक की टक्कर हो गयी। इस घटना में छपरा (बिहार) के रिविलगंज निवासी 35 वर्षीय राजेश शर्मा उनकी पत्नी 30 वर्षीय उर्मिला तथा एक साल की बेटी अनामिका घायल हो गयी। तीनों मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। खबर पाकर पहुंचे परिजन सभी को छपरा लेकर चले गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।