Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRoad Accident Claims Life of 50-Year-Old Biker in Revati

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की गयी जान

Balia News - शनिवार रात को रेवती में एक सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय अजीत सिंह की मौत हो गई। वह बैरिया जा रहे थे जब उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 9 March 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की गयी जान

रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क दुर्घटना में शनिवार की रात बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गयी। हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी 50 वर्षीय अजीत सिंह शनिवार की देर शाम बाइक से बैरिया जा रहे थे। इस दौरान रेवती-बैरिया मार्ग पर छेरडीह के पास वह किसी प्रकार दुर्घटना में घायल हो गये। रास्ते से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया। हालांकि सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजन उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी निशा व बच्चों के साथ बैरिया में रहते थे। वह आम तौर पर दिन में बांसडीह चले जाते थे और शाम को बैरिया लौटते थे। रोज की तरह मोटरसाइकिल से बैरिया जाते समय रास्ते में हादसे के शिकार हो गये। एसओ रेवती प्रशांत चौधरी का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।