रेवती ईओ ने संभाला मनियर का अतिरिक्त कार्यभार
मनियर (बलिया) में नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी की तैनाती को लेकर चल रहा...
मनियर (बलिया)। नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी की तैनाती को लेकर चल रहे जद्दोजहद के बाद आखिरकार शासन के निर्देश पर नपं रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह को मनियर नपं का अतिरिक्त प्रभार गुरुवार को सौंपा गया। करीब 12 बजे कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे ईओ का नगर के सभासदों ने स्वागत किया। उम्मीद जतायी कि ईओ के आने के बाद नगर में विकास कार्य गति पकड़ सकेगा।
चार्जभार ग्रहण करने के बाद ईओ ने बताया कि नगर के सभासदों व संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर जरूरी विकास कार्यों को कराना पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान सभासदों ने अति जर्जर अवस्था में चल रहे शवदाहगृह के तत्काल मरम्मत की बात कही। इस पर ईओ ने आश्वस्त किया कि इसे प्राथमिकता से कराया जाएगा। इससे पहले सिकंदरपुर के ईओ संजय राव को मनियर का चार्ज दिया गया था। इसे लेकर सभासद दो फाड़ हो गए थे। करीब आधा दर्जन सभासदों ने संजय राव को चार्ज दिलाने के लिए डीएम से गुहार लगायी थी जबकि अधिसंख्य सभासदों ने ईओ मणि मंजरी राय की मौत के मामले में आरोपित संजय राव को चार्ज नहीं देने की मांग की थी। यह भी कहा था कि उनके खिलाफ लोकायुक्त की जांच चल रही है। उनके चार्ज लेने से जांच प्रभावित हो सकती है। इसके बाद शासन के निर्देश पर रेवती के ईओ मृदुल कुमार सिंह को यहां की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी। एसडीएम बांसडीह दुष्यंत मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देश पर ईओ मृदुल कुमार सिंह को मनियर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।