रिटायर्ड कर्मचारी से मारपीट, दो पर मुकदमा
Balia News - लालगंज के दोकटी थाना क्षेत्र में श्याम बिहारी राम ने दो लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। श्याम बिहारी ने बताया कि वह बलिया में भतीजी की शादी में शामिल होने के बाद घर लौटे थे, जहां राम...

लालगंज। दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी श्याम बिहारी राम ने दो लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। एनटीपीसी से रिटायर श्याम बिहारी ने पुलिस को बताया है कि वर्तमान समय में नोएडा में रहता हूं। उनका कहना है कि 20 अप्रैल को भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए बलिया शहर में आया था। 22 अप्रैल को अपने घर शिवपुर पहुंचा तो राम बिहारी व विनोद ने मेरे साथ मारपीट किया। आरोप लगाया है कि दोनों मेरे पैतृक घर व अन्य सम्पत्ति को हड़पना चाहते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।