रसड़ा डाकघर में सर्वर डाउन रहने से ग्राहक परेशान
रसड़ा में प्रधान डाकघर में सर्वर डाउन होने के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है, जिससे ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। दो काउंटर पर बाबू की नहीं होने से लोगों को मुश्किल हो रही है।
रसड़ा। प्रधान डाकघर रसड़ा में आये-दिन सर्वर डाउन रहने के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस वजह से ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यहां तीन काउंटर की जगह एक ही काउंटर चालू हालत में है। दो काउंटर पर बाबू के नहीं होने से राष्ट्रीय बचत पत्र, आरडी खाते, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ अकाउंट, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र व टाइम डिपॉजिट स्कीम की योजनाओं का लेन-देन एक ही काउंटर से हो रहा है, जिससे काउंटर पर भारी भीड़ हो जा रही है। जबकि दो काउंटर खाली पड़े हैं। डाकघर के एजेंटों ने बताया कि दोनों काउंटर पर पिछले एक महीना से किसी बाबू की नियुक्ति नहीं होने के कारण स्थिति खराब हो गई है। आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे लोगों की भी सुबह से शाम तक भारी भीड़ लगी रहती है।इस संबंध में पोस्टमास्टर एके खान ने बताया कि तत्कालीक रूप से राशन कार्ड एवं स्कूलों में प्रवेश होने की वजह से आधार कार्ड बनाने वालों की संख्या बढ़ी हुई है। उन्होंने बताया कि खाली पड़े दोनों काउंटर पर जल्द ही बाबूओं की नियुक्ति हो जाएगी, जिससे लोगों का काम आसान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।