Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRamjeet Baba s Worship Attracts Devotees Tight Security Ensured in Maniyar

सावन शुक्ल पक्ष सप्तमी पर रामजीत बाबा का हुआ पूजन

Balia News - मनियर के जिगनी और मुड़ियारी गांव में रविवार को रामजीत बाबा का पूजन उत्साह से हुआ। भक्तों ने दूध लावा चढ़ाकर मन्नत मांगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बैरियर लगाए और सुरक्षा के कड़े इंतजाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 11 Aug 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

मनियर। सावन शुक्ल पक्ष सप्तमी पर रविवार को क्षेत्र के जिगनी और मुड़ियारी गांव में रामजीत बाबा का पूजन ग्रामीणों ने उत्साह के साथ किया। दूर दराज से आए बाबा के भक्तों ने दूध लावा चढ़ाकर मनोकामना पूर्ति की मन्नत मांगी। वहीं मन्नत पूरी होने पर परम्परा के अनुसार बड़े-बड़े बांस में ध्वजा लेकर डीजे पर थिरकते भक्त रामजीत बाबा के स्थान पहुंचे और विधि विधान से पूजन किया। भीड़ को देखते हुए पुलिस मनियर- सुल्तानपुर मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दे रही थी ताकि भीड़भाड़ वाले इलाके में कोई अप्रिय घटना न हो। मान्यता है कि रामजीत बाबा के पूजन से सर्पदंश से मुक्ति मिलती है। सुरक्षा के लिए कई थाने की फोर्स व पीएसी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे। भारी भीड़ के चलते पुलिस ने महिलाएं व पुरूषों की अलग-अलग कतार लगवाया गया था। कमेटी के वालेंटियर गले में आईकार्ड लगाकर भीड़ को संभालने में जुटे नजर आए। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे दोनों मेला का चक्रमण करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें