Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRaksaha Team Advances to Finals After Defeating Bhojpur in State-Level Football Competition

भोजपुर को हराकर रक्सहा ने फाइनल में बनायी जगह

Balia News - 0 नरही के खेल मैदान पर हुआ सेमीफाइनल मुकाबलामें जगह बना लिया। रक्सहा ने टाई ब्रेकर में भोजपुर को 6-3 से शिकस्त दिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफा

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 14 Jan 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on

सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद । युवक संघ नरही की ओर से आयोजित जय बाबू राय बाबा राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को भोजपुर (बिहार) को हराकर रक्सहा (गाजीपुर) की टीम ने फाइनल में जगह बना लिया। रक्सहा ने टाई ब्रेकर में भोजपुर को 6-3 से शिकस्त दिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन बातौर मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रक्सहा (गाजीपुर) व विश्वामित्र क्लब, भोजपुर (बिहार) के बीच खेले गए मुकाबले के पाचवें मिनट में रक्सहा के अतीक खां ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी । भोजपुर की टीम ने तेज काउंटर अटैक किया। टीम के खिलाड़ी सौरभ कुमार ने 10वें मिनट में बेहतरीन गोल कर मैच को एक-एक की बराबरी पर पहुंचा दिया। हालांकि रक्सहा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर बाजी पलटी और 17वें मिनट में भोलू खां ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दिया। मध्यांतर के बाद मैच के 70वें मिनट में भोजपुर को पेनाल्टी शूट मिला, जिसको रोहित ने गोल में तब्दील कर दिया और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खड़ा हो गया।

निर्धारित समय में मैच बराबरी पर रहने के बाद मुकाबले का निर्णय टाईब्रेकर से किया गया, जिसमें रक्सहा (गाजीपुर) की टीम ने 6-3 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बना लिया। निर्णायक की भूमिका में धन्नू कुमार, राजू कुमार व राजू राय ने निभाई व कमेन्ट्री मिथिलेश राय व हिमांशु राय ने किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान, विनय राय, मनोज राय, अनूप राय, शशिकमल राय, जवाहर राय आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें