फिर वाहन स्टैंड बन गया रेलवे स्टेशन परिसर
बलिया में स्थानीय रेलवे स्टेशन का उत्तरी परिसर (महुआ मोड़) एक बार फिर वाहन स्टैंड के रूप में तब्दील हो गया...
बलिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन का उत्तरी परिसर (महुआ मोड़) एक बार फिर वाहन स्टैंड में तब्दील हो गया है। यहां पूरे दिन ई-रिक्शा व अन्य सवारी वाहन पूरे दिन सवारी उतार व बैठा रहे हैं। इसके चलते रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अतिक्रमण के शिकार उत्तरी परिसर को कुछ दिनों पहले खाली कराया गया। इसके बाद लोगों को आने-जाने में सहुलियत होने लगी। इसी बीच परिसर में ई-रिक्शा तथा रेवती, सहतवार व मनियर आदि जगहों के लिये चलने वाले चार पहिया वाहनों ने परिसर को स्टैंड बना दिया। बताया जाता है कि फूट ओवर को तोड़कर प्लेटफार्म संख्या चार से परिसर में आने-जाने के लिये रास्ता बनाया गया है। हालांकि रेल प्रशासन द्वारा नवनिर्मित प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिये फूट ओवर ब्रिज (आरओवी) का निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में पूरे दिन शहर-बजार आने-जाने वाले लोग उत्तरी परिसर से रेलपटरियों व प्लेटफार्मो को लांघते हुए आ-जा रहे हैं। इसके चलते ई-रिक्शा व अन्य सवारी गाड़ी परिसर से सटाकर वाहन खड़ा कर रहे हैं। आरपीएफ व जीआरपी की शिथिलिता के चलते किसी दिन बड़ा हादसा होने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।