डीआरएम ने विकास कार्यों को परखा, जरूरी निर्देश दिए
Balia News - बैरिया में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। स्टेशन पर...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को बलिया-छपरा रेलखंड के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा तथा ऑपरेशनल सुधार के लिए रेल खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के क्रम में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। सुरेमनपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पैनल, रिले रूम, आईपीएस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग,चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर व रजिस्टर आदि को देखा। अमृत भारत स्टेशन के तहत किये गए विकास कार्यों का जायजा लिया। कार्य की गुणवत्ता परखी तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के निमित्त वीआईपी रूम, महिला व पुरुष प्रतीक्षालय, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म सरफेस, यात्री छाजन तथा स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर लगी आरसीसी बेंच, वाटर बूथ, डस्टबिन, पंखे व प्रकाश के इंतजामों को देखा।
शेष बचे कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त एनएम यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।