Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाRailway Employee Accuses Panchayat Staff of Threats and Fraud in Ballia

रेलकर्मी ने जिपं कर्मचारी पर कराया एफआईआर

बलिया में एक रेलकर्मचारी ने जिला पंचायत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर पत्नी के इलाज के नाम पर पैसे मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने 36 हजार रुपये लिए लेकिन पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 23 Nov 2024 10:21 PM
share Share

बलिया। एक रेलकर्मचारी ने जिला पंचायत के कर्मचारी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बैरिया थाना क्षेत्र के भोजापुर निवासी प्रेम प्रकाश पांडे ने नगर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि मैं रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत हूं। बताया है कि जिला पंचायत कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात लल्लन साह ने पत्नी का इलाज करवाने के नाम पर मेरे साथ ही काजीपुरा निवासी सुशील से जून 2024 में दो बार 36 हजार रुपये ले लिया। बाद में पता चला कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब नहीं बल्कि उसने झूठ बोलकर पैसा लिया है। आरोप लगाया है कि पैसा मांगने पर वह परेशान करने के साथ ही फर्जी आरोप लगाते हुए रजिस्ट्री भेज रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें