रेलकर्मी ने जिपं कर्मचारी पर कराया एफआईआर
बलिया में एक रेलकर्मचारी ने जिला पंचायत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर पत्नी के इलाज के नाम पर पैसे मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने 36 हजार रुपये लिए लेकिन पत्नी...
बलिया। एक रेलकर्मचारी ने जिला पंचायत के कर्मचारी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बैरिया थाना क्षेत्र के भोजापुर निवासी प्रेम प्रकाश पांडे ने नगर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि मैं रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत हूं। बताया है कि जिला पंचायत कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात लल्लन साह ने पत्नी का इलाज करवाने के नाम पर मेरे साथ ही काजीपुरा निवासी सुशील से जून 2024 में दो बार 36 हजार रुपये ले लिया। बाद में पता चला कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब नहीं बल्कि उसने झूठ बोलकर पैसा लिया है। आरोप लगाया है कि पैसा मांगने पर वह परेशान करने के साथ ही फर्जी आरोप लगाते हुए रजिस्ट्री भेज रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।