3.70 लाख किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त
Balia News - बलिया के तीन लाख 70 हजार 548 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 74 करोड़ रुपये पहुंच गए हैं। यह राशि किसानों को भागलपुर (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम में भेजी...
बलिया, संवाददाता। जिले के तीन लाख 70 हजार 548 किसानों के खाते में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 74 करोड़ 10 लाख 86 हजार रुपये पहुंच गई है। किसानों को यह सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर (बिहार) में आयोजित किसान सम्मान और संवाद समारोह कार्यक्रम में डीबीटी के माध्यम से भेजा है। जायद सीजन में अन्नदाताओं को मिले इस आर्थिक सहयोग से उनके चेहरों पर मुस्कान झलक गई, उन्हें इस सहयोग राशि से खेती में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री के किसान सम्मान और संवाद कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव समेत ब्लॉक मुख्यालय और पंचायत भवनों पर लाइव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही अन्नदाताओं को सम्मान निधि योजना का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कृषि विभाग की ओर से सोहांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान पीएम के कार्यक्रम के अलावा विशेषज्ञों ने किसानों को जायद फसलों की खेती से सम्बंधित जानकारियों से अवगत कराया। विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि जायद सीजन में सब्जी की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली है। वहीं मूंग और श्रीअन्न की भी खेती से बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार साल में तीन बराबर किस्तों में किसानों को सम्मान निधि के रूप में खेती किसानी में सहयोग के लिए छह हजार रुपये देती है। योजना का उद्देश्य किसान परिवारों को आर्थिक सहयोग देकर उनकी आय में वृद्धि करने के साथ कृषि क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है।
हल्दी हिसं के अनुसार बेलहरी ब्लॉक के सोनवानी स्थित डवाकरा हाल में सोमवार प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण किसानों को दिखाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के भागलपुर जनपद से किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वी किस्त किसानों के खाते में भेजी गई। किसानों के खाते में पैसा आते की किसानों के चेहरे खिल गए। इस दौरान भाजपा बेलहरी मण्डल अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस मौके पर बाबूराम यादव एडीओ कृषि,आदित्य नारायण खण्ड तकनीक प्रबंधक , कृष्णा सिंह तकनीकी सहायक समेत ब्लॉक के कर्मचारी और काफी संख्या में किसान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।