मंदिर में पुजारी ने लगायी माता-पिता की मूर्ति, हंगामा
कोरंटाडीह स्थित ऐतिहासिक मां मंगला भवानी मंदिर में पुजारी ने देवी प्रतिमा के सामने बरामदे में अपने माता-पिता की प्रतिमा स्थापित कर...
कोरंटाडीह स्थित ऐतिहासिक मां मंगला भवानी मंदिर में पुजारी ने देवी प्रतिमा के सामने बरामदे में अपने माता-पिता की प्रतिमा स्थापित कर दी। ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो गुरुवार को हंगामा कर दिया। गांव के सैकड़ों लोग मंदिर पर पहुंचकर मूर्ति हटाने की मांग करने लगे। पुलिस ने एक सप्ताह में इस मामले को सलटाने का भरोसा दिया। तब लोग शांत हुए।
यूपी-बिहार की सीमा पर कोरंटाडीह में स्थित मंगला भवानी मंदिर में नरायनपुर निवासी पुजारी विद्यासागर पांडेय ने अपने माता व पूर्व पुजारिन रामप्यारी देवी व पिता विभूति पांडेय की प्रतिमा स्थापित कर दी। लॉकडाउन के दौरान बंद मंदिर में मूर्ति लगने की खबर लोगों को कुछ दिनों पहले हुई। ग्रामीण इसका विरोध करते हुए प्रतिमा को हटाने की मांग करने लगे। बताया जाता है कि इसे लेकर कई बार पंचायत हुई, लेकिन मामला सलट नहीं सका। यह प्रकरण पुलिस तक पहुंचा तो तत्कालीन चौकी इंचार्ज रविन्द्र पांडे भी पहल करने लगे। इसी बीच उनका तबादला हो जाने से बात अधर में रह गयी।
इसी बीच, मूर्तियों के नहीं हटने से नाराज उजियार व कुतुबपुर गांव के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष गुरुवार की दोपहर मंदिर पर पहुंच गये। मूर्तियों की हटाने की मांग करने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां लिए लोग पुजारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने मंदिर के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया। जानकारी होते ही चौकी प्रभारी कोरंटाडीह गणेश पांडे पहुंच गये। उन्होंने लोगों से बातचीत की तथा भरोसा दिया कि एक सप्ताह के अंदर यानि दो जुलाई तक इसका समाधान करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।