बिना बिजली के 72 घंटे से कराह रही 10 हजार की आबादी
Balia News - बैरिया क्षेत्र के टेंगरही, जगदेवा और बंश गोपाल छपरा की लगभग 10,000 आबादी पिछले 72 घंटों से बिजली कटौती का सामना कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण वे भीषण गर्मी में...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के टेंगरही, जगदेवा व बंश गोपाल छपरा की करीब दस हजार आबादी पिछले 72 घंटों से बिजली की आपूर्ति ठप होने से कराह रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही भीषण गर्मी में वह भुगतने को लाचार हैं। बार-बार मांग के बावजूद विभाग जर्जर तार और पोल को नहीं बदल रहा है। जिसका खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं। टेंगरही निवासी शुभम ने चेतावनी दी कि अगर विभाग जल्द जर्जर तारों को बदलकर आपूर्ति बहाल नहीं किया तो वह ग्रामीणों के साथ बैरिया उपकेंद्र पर धरना देंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। उल्लेखनीय है कि गुजरे शुक्रवार को हाई टेंशन का तार जगदेवा के दियारे में टूट कर गेहूं की खेत में गिर गया, जससे आग लग गई और करीब एक बीघा गेहूं जल गया। अगलगी की घटना में जिन किसानों का गेहूं जला हैं वह बिजली विभाग के अधिकारियों पर आग बबूला है। जब विभागीय कर्मचारी हाई टेंशन तार को दोबारा जोड़ने गये तो किसानों ने उन्हें दौड़ा लिया तथा तार जोड़ने से रोक दिया। उनका कहना है कि जब तक जर्जर तार नहीं बदले जायेंगे हम पुराने तार नहीं जोड़ने देंगे। इस उहापोह में तीन दिनों से 10 हजार की आबादी बिजली के अभाव में अंधेरे में रहने को विवश है। इस सम्बंध में एसडीओ (विद्युत)अंबुज तिवारी ने बताया कि 50 मीटर तार आज ही बदलवाने के प्रयास में लगा हूं, तार नहीं था तार की व्यवस्था की गई है। 24 घण्टे के भीतर उक्त गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बताया कि वहां तीन किलोमीटर जर्जर हाई टेंशन का तार बदलना है। जो कंपनी केबल व तार बदल रही है, उनके पास फिलहाल तार उपलब्ध नहीं है। कंपनी के जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।