चंदन हत्याकांड में मामा-भांजा को पुलिस ने दबोचा
Balia News - मानगढ़ निवासी चंदन बिंद की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया। मामा-भांजा को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तीन चाकू बरामद किए गए। चंदन का शव 22 मार्च को गेहूं के खेत में मिला था। हत्या का आरोप...

रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के मानगढ़ निवासी चंदन बिंद हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मामा-भांजा को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तीन चाकू बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस लाइन के सभागार में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि 18 मार्च को गायब चंदन का शव 22 मार्च को गांव के उत्तर गेहूं के खेत में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से हत्या होने की बात सामने आयी लिहाजा उसके पिता श्याम बिहार प्रसाद की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। तहकीकात में पता चला कि चंदन की हत्या उसके गांव के ही सुरेंद्र यादव ने चचेरे भांजा छपरा (बिहार) के टाउन थाना क्षेत्र के दहियांव निवासी रोहित यादव के साथ मिलकर किया था। इसके बाद जांच कर रही पुलिस ने दोनों को गोपाल नगर (ब्रह्म बाबा गेट) के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतक आरोपी की बहन से बातचीत करता था। हालांकि मृतक को कई बार समझा चुका था, लेकिन वह मान नहीं रहा था। इसके बाद उसने रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाया तथा 18 मार्च की रात हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया। इस मौके पर सीओ बैरिया मो. फहीम कुरैशी आदि थे। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओ रेवती प्रशांत कुमार चौधरी, एसआई प्रभाकर शुक्ल, सिपाही संतराज यादव, अविनाश शर्मा, अनिल चौधरी, प्रतिभा देवी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।