बैजनाथ छपरा के तीन दोस्तों ने एक साथ पायी सफलता
बलिया/रानीगंज में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। बैजनाथछपरा गांव के तीन युवाओं ने सफलता प्राप्त की। इसके अलावा, नि:शुल्क अभ्युदय कोचिंग से भी 18 परीक्षार्थी सफल हुए। गांव में...
बलिया/रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें गांव-गिरांव के युवकों ने भी शानदार सफलता हासिल की है। बैरिया ब्लाक के एक ही गांव बैजनाथछपरा के तीन युवाओं ने सफलता हासिल की है। जबकि सरकार की ओर से नि:शुल्क संचालित अभ्युदय कोचिंग के भी 18 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जिले के अभ्युदय कोचिंग से तैयारी करने वाले जिन 18 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है, उनमें आनंद कुमार चौधरी, अंकेश कुमार, अमरजीत यादव, शैलेष पासवान, आलोक सिंह, आशीष शर्मा, शिव प्रताप बिंद, राजकुमार राजभर, सोनू यादव, त्रिभुवन चौधरी, वीरबल, विवेक सिंह, अभिषेक कुमार, सौरभ, राहुल गुप्त, अंजली, पिंकी पाल व कल्पना शामिल हैं।
हिसं रानीगंज के अनुसार पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम कोटवा पंचायत के बैजनाथ छपरा गांव के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। इस गांव के तीन युवाओं ने सफलता हासिल की है। तीनों आपस में दोस्त भी हैं। एक साथ तीन युवाओं को मिली सफलता से ग्रामीणों में खुशी है।
गांव के तीन अभ्यर्थी विवेक पुत्र राजेंद्र कुमार, मुकेश पुत्र शिवजी साह व अनिल पुत्र स्व. श्रीराम साह लिखित परीक्षा पास कर आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित हो गए हैं। इनमें से मुकेश ऑटो चलाकर परिवार का खर्चा चलता है। ग्रामीणों का कहना है कि इन युवाओं ने परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी मेहनत और अनुशासन का परिचय दिया है। परीक्षा की पारदर्शिता और जल्द रिजल्ट आने से अभ्यर्थियों में उत्साह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।