Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPolice Bust Illegal Liquor Factory in Rajpur Village Arrest Two Smugglers

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

Balia News - बांसडीह के राजपुर गांव में पुलिस ने कच्ची शराब की एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने भारी मात्रा में लहन, भट्ठियों और उपकरणों को नष्ट किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। अन्य तस्कर फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 16 Jan 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on

बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के राजपुर गांव में सुरहा ताल के किनारे चल रही कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। बुधवार की रात पहुंची टीम ने भारी मात्रा में लहन, भट्ठियों व उपकरणों को नष्ट कर दिया, जबकि महिला समेत दो तस्करों को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ मिलावटी शराब बनाने व बेचने आदि का केस दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपियों की खोजबीन कर रही है। सुरहा ताल के किनारे के अधिकांश गांवों में कच्ची शराब बनाने व बेचने का कारोबार लम्बे समय से चल रहा है। पुलिस की टीम बुधवार की रात राजपुर गांव में पहुंची तो सुरहा ताल के किनारे कच्ची शराब बनाने का कारोबार हो रहा था। पुलिस का कहना है कि वहां पर मौजूद दो शराब तस्करों राजपुर निवासी सुग्रीव बिंद तथा लक्षमीना पत्नी लालटून बिंद को पकड़ लिया। अन्य लगभग 13 तस्कर डेंगी नाव पर सवार होकर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने मौके पर प्लास्टिक की टंकी, डम व डिब्बों में मौजूद करीब पांच हजार लीटर लहन, भट्ठियों तथा उपकरणों को नष्ट कर दिया। मौके से पुलिस ने 40 लीटर कच्ची दारु, गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पकड़े गये आरोपी सुग्रीव की पत्नी अंधिया, उसके पुत्र शिवम उर्फ तारकेश्वर तथा अजय, लक्षमीना के पति लालटून के साथ ही जसवंत बिंद, विजय बहादुर, इसकी पत्नी सरिता, भरत बिंद, कृष्णा बिंद, छाया, रमाकांत बिंद, लालबाबू व जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी (उत्तरी) अनिल कुमार झा का कहना है कि बांसडीह व मनियर इलाकों में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें