40 लाख की हेरोइन के साथ पांच को दबोचा
Balia News - बलिया में पुलिस ने दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। सभी तस्कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बरामद हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये है।...
बलिया, संवाददाता। पुलिस ने गुरुवार की रात दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर शुक्रवार को चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि नगर कोतवाली पुलिस की टीम जनेश्वर मिश्र सेतु के दक्षिणी छोर पर वाहनों की चेकिंग की रही थी। इस दौरान बिहार की ओर से आ रही एक स्कार्पियों को जवानों ने रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोग गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। हालांकि पुलिसकर्मियों ने पीछा कर सभी को दबोच लिया। एएसपी ने वाहन पर सवार भोजपुर (बिहार) जनपद के बिहियां वार्ड संख्या 14 निवासी पिंटू पुत्र दिलीप शाह, टिपुरा (वार्ड संख्या 12) निवासी अरविंद पुत्र सत्यनरायन यादव व धरहरा (बिहियां वार्ड आठ) निवासी विकास तिवारी पुत्र मिथिलेश तिवारी, उदवंत नगर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा (वार्ड नम्बर 13) निवासी लवकुश तिवारी पुत्र स्व. रवीन्द्र तिवारी के पास से दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये है। पूछताछ के बाद सभी पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही वाहन को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई आदर्श श्रीवास्तव, गिरिजेश सिंह, हितेश कुमार, सिपाही मुकेश, विनोद यादव, आसीफ जमाल, आशीष पांडेय, विजय यादव, शाश्वत पांडेय, मनीष शुक्ल, शत्रुध्न, पुनीत चौरसिया आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।