Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPolice Arrests Animal Smuggler with Six Cattle Seizes Vehicle in Sohav

वाहन पर लदे छह गोवंश के साथ एक तस्कर धराया

Balia News - सोहांव में पुलिस ने एक मालवाहक पर लदे आधा दर्जन गोवंश के साथ एक पशु तस्कर को पकड़ा। आरोपी उमाशंकर यादव को हिरासत में लेकर गोवध निवारण व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने वाहन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 20 Jan 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on

सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने एक मालवाहक पर लदे आधा दर्जन गोवंश के साथ एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने गोवध निवारण व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि गाड़ी को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है। बलिया-भरौली मार्ग (एनएच 31) पर पुलिस की टीम रविवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सड़क से गुजर रहे एक मालवाहक पर पुलिस की नजर पड़ी। संदेह होने पर जवानों ने पीछा कर गाड़ी को रोक लिया। छानबीन में वाहन पर दो गाय व चार बछड़े लदे मिले। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक भरौली निवासी उमाशंकर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो पता चला कि वह पशुओं को वध के लिए बिहार लेकर जा रहा था। इसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुरेंद्र नाथ यादव व अजय साहनी, सिपाही अर्जुन प्रजापति, मो. शकीर, विजय बहादुर यादव आदि थे।

तमंचा संग पुलिस ने एक को दबोचा

बिल्थरारोड। स्थानीय पुलिस ने रविवार को ककरासों मार्ग से सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नवानगर निवासी अनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में उसके पास से कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओ उभांव विपिन सिंह, एसआई सुभाष यादव, सिपाही सुधीर यादव, अच्छेलाल, पंकज सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें