Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाPM Modi Transfers 18th Installment of Kisan Samman Nidhi to Farmers

3.54 लाख किसानों के खाते में आई सम्मान निधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किसानों के खाते में सम्मान निधि की 18वीं किश्त भेजी। बलिया में तीन लाख 54 हजार 72 किसानों को प्रति किसान दो हजार रुपए की कुल 70 करोड़ 81 लाख 44 हजार रुपए की राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 5 Oct 2024 11:05 PM
share Share

बलिया, वरिष्ठ संवादाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश भर के किसानों के खाते में सम्मान निधि की 18वीं किश्त के पैसे भेजे। इस दौरान बलिया के भी तीन लाख 54 हजार 72 किसानों के खाते में प्रति किसान दो हजार के हिसाब से कुल 70 करोड़ 81 लाख 44 हजार रुपए की सम्मान निधि जारी की गई है। नवरात्र के दिनों में दशहरा से ठीक पहले खाते में दो हजार रुपए जमा होते ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। जिले में इससे पहले 17वीं किश्त तीन लाख 41 हजार 311 किसानों के खाते में भेजी गई थी। इस लिहाज से अबकी 12 हज़ार 761 अधिक किसानों को सम्मान निधि मिली है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार वर्ष में तीन बार किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए डालती है। इस प्रकार एक वर्ष में कुल छह हजार रुपए किसानों को दिए जाते हैं। यह पैसा जायद, खरीफ और रबी की बुआई, सिंचाई आदि के समय दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें