Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाPipeline Installation Causes Muddy Road Troubles in Ratanpura During Rain Residents Demand Solution

सड़क पर मिट्टी फैलने से आवागमन हुआ दुरूह

रतनपुरा मार्ग से लिंक बभनौली बराइच मार्ग पर जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने से सड़क पर मिट्टी फैल गई है, जिससे बारिश में कीचड़ हो जाता है। इससे लोगों, खासकर स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 17 Aug 2024 11:13 PM
share Share

भीमपुरा। क्षेत्र के रतनपुरा मार्ग से लिंक बभनौली बराइच मार्ग के किनारे जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाकर मिट्टी सड़क पर छोड़ दिए जाने से बरसात होने के साथ ही सड़क पर कीचड़ पसर जा रहा है। इस कारण इस ओर से आने-जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशान स्कूली बच्चे हो रहे हैं। आए दिन कीचड़ में गिरकर लोग चोटिल हो रहे है। गांव निवासी चन्दन चौहान, हीरा , मीरा चौहान, बेचू चौहान , पप्पू चौहान , राजाराम चौहान , गुलाब चौहान , लल्लन चौहान , दयानन्द चौहान व राजेंद्र चौहान ने इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इससे निदान दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें