कीटों ने चट कर दी हजारों एकड़ दलहनी फसल
बलिया के सोहांव ब्लॉक में करीब एक हजार एकड़ दलहनी फसलों को कीटों ने नष्ट कर दिया है। किसान इस समस्या से परेशान हैं और कृषि विभाग से मदद मांग रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह 'फाल आर्मी वार्म' कीट...
बलिया, संवाददाता। जिले के सोहांव ब्लॉक में करीब एक हजार एकड़ दलहनी की फसल को कीटों ने चट कर दिया है। इससे किसान अपना मत्था पीटने को लाचार हैं। वहीं कृषि रक्षा इकाई और कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अभी कीट की पहचान में उलझे हुए हैं। किसानों ने कृषि विभाग के आला अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। सोहांव ब्लॉक के कथरिया, मेड़वरा समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में दलहनी की चना, मसूर और मटर की फसल को यह कीट जड़ से चट कर जा रहे हैं। मेड़वराकला निवासी प्रगतिशील किसान अजय पांडेय ने कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के वैज्ञानिक, कृषि रक्षा इकाई के विशेषज्ञ और उप निदेशक कृषि से सम्पर्क किया। विशेषज्ञों का दावा है कि ‘कैटर पीलर नामक कीट है। किसान ने इस कीट का फोटो आईसीआर (जबलपुर) के विशेषज्ञ संजय सिंह के पास भेजा तो उन्होंने इसे ‘फाल आर्मी वार्म कीट बताया। यह कीट ठंडी के दिनों में दोपहर में और गर्मी के दिनों में रात को एक खेत से दूसरे खेत में पहुंचकर फसलों को नुकसान कर देते हैं। सिर्फ मेड़वरा कला की ही बात करें तो गांव के शिवमुनी यादव, देवमुनी सिंह, बाला यादव, दिनेश सिंह आदि की सैकड़ों एकड़ में बोई गयी दलहनी की फसल फसलों ने चट कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।